पटना में पकड़े गए दो बांग्लादेशी आतंकियों ने किए अहम खुलासे, देशभर के बौद्ध धार्मिक स्थल आतंक के निशाने पर हैं 

By एस पी सिन्हा | Published: March 27, 2019 06:22 AM2019-03-27T06:22:36+5:302019-03-27T06:22:36+5:30

एटीएस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी अपने संगठन के इशारों पर कोलकाता, केरल, दिल्ली और बिहार के पटना में घूम-घूमकर मुस्लिम युवाओं को जोड़ने और बौद्ध धार्मिक स्थलों पर आतंकी घटना करने के लिए रेकी करने का काम कर रहे थे.

Two Bangladeshi terrorists arrested in Patna and there targets was Buddhist Religious Places | पटना में पकड़े गए दो बांग्लादेशी आतंकियों ने किए अहम खुलासे, देशभर के बौद्ध धार्मिक स्थल आतंक के निशाने पर हैं 

पटना में पकड़े गए दो बांग्लादेशी आतंकियों ने किए अहम खुलासे, देशभर के बौद्ध धार्मिक स्थल आतंक के निशाने पर हैं 

बिहार की राजधानी पटना में पकडे गए दो बांग्लादेशी आतंकियों ने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं. पटना जंक्शन के पास एटीएस की टीम ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन और इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश (आईेएसबीडी) के दो आतंकियों खैरू मंडल और अबू सुल्तान को गिरफ्तार किया था. 

सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने पूछताछ में बताया है कि देशभर के बौद्ध धार्मिक स्थल आतंकियों के निशाने पर हैं. गिरफ्तार आतंकियों ने एटीएस के समक्ष इस बात का खुलासा किया है. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि इनका संबध खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी रहा है. एटीएस ने इनके पास से जम्मू कश्मीर में अद्धसैनिक बोल की प्रतनिनियुक्ति से संबंधित आदेशो की छायाप्रति, आईएसआईएस एक अन्य आतंकी संगठनो के पंपलेट और पोस्टर की छाया प्रति समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की है. 

इस मामले में एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ हो रही है साथ ही कागजातों की भी जांच की जा रही है. एडीजी ने बताया कि इस मामले में सेंट्रल एजेंसियों से भी जानकारी ली जाएगी. 

एटीएस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी अपने संगठन के इशारों पर कोलकाता, केरल, दिल्ली और बिहार के पटना में घूम-घूमकर मुस्लिम युवाओं को जोड़ने और बौद्ध धार्मिक स्थलों पर आतंकी घटना करने के लिए रेकी करने का काम कर रहे थे.

बताया जाता है कि दोनों बांग्लादेश के खुलना परगना के झनौदा जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के चापातल्ला गांव के रहनेवाले हैं. दोनों बिना किसी पासपोर्ट, वीजा या वैध दस्तावेज के भारत में घुसे थे और अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी भारतीय वोटर आईडी कार्ड बना रखा था. पूछताछ के दौरान जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक दोनों गया में 11 दिन रहे भी थे और अब सीरिया जाकर आईएसआईएस के साथ मिलकर जेहाद में शामिल होना चाहते थे. 

Web Title: Two Bangladeshi terrorists arrested in Patna and there targets was Buddhist Religious Places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे