सहारनपुर से दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 17, 2020 22:38 IST2020-11-17T22:38:02+5:302020-11-17T22:38:02+5:30

Two Bangladeshi arrested from Saharanpur | सहारनपुर से दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

सहारनपुर से दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

सहारनपुर,17 नवंबर उतर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सहारनपुर जिले में फर्जी दस्तावेजो के आधार पर अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (देहात)अशोक कुमार मीणा ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि एटीएस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध जो भारत के निवासी नहीं हैं, विदेशियों के संपर्क में भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर आज टीम ने मोहम्मद इकबाल और मोहम्मद को सहारनपुर के बिलाल मस्जिद के नजदीक कमेला कालोनी से गिरफ्तार किया।

मीणा ने बताय कि दोनों आरोपी मूलत: सादाहू मोनूपारा गांव थाना सठकनिया जिला चटगांव बंगलादेश के रहने वाले हैं।

मीणा ने बताया कि एटीएस टीम को यह जानकारी मिली हे कि ये दोनो सगे भाई हैं और फर्जी दस्तावेजो के आधार पर वर्ष 2007 में पहली बार भारत आए।

उन्होंने बताया कि दोनों को वर्ष 2013 में अवैध रूप से भारत मे रहने के आरोप में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था और वे दो साल तक जेल में रहे।

मीणा ने बताया कि दो साल की सजा के बाद उन्हें बांग्लादेश निर्वासित कर दिया गया था, लेकिन वर्ष 2015 में वे दोबारा गैर कानूनी तरीके से भारत चले आए।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सहारनपुर के पते पर फर्जी मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा लिये।

उन्होंने कहा कि पुछताछ में जानकारी मिली कि दोनों के बंगलादेश, अमेरिका, सऊदी अरब, ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया और म्यांमा के लोगों से संपर्क है।

मीणा ने बताया कि दोनों के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र ,चेक बुक , डेबिट कार्ड ,जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व बैंक पास बुक बरामद की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Bangladeshi arrested from Saharanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे