झारखंड में आपत्तिजनक सामग्री वाले पर्चों के साथ दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 2, 2021 01:27 IST2021-10-02T01:27:53+5:302021-10-02T01:27:53+5:30

Two arrested with pamphlets containing objectionable material in Jharkhand | झारखंड में आपत्तिजनक सामग्री वाले पर्चों के साथ दो गिरफ्तार

झारखंड में आपत्तिजनक सामग्री वाले पर्चों के साथ दो गिरफ्तार

मेदिनीनगर, एक अक्टूबर पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र से शुक्रवार को पुलिस की विशेष टीम ने प्रतिबंधित ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी’ के प्रचार कार्य से जुड़ी एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से आपत्तिजनक पर्चे बरामद किये।

मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए डब्ल्यू सिंह (26) और सोनी देवी (28) प्रचार के उद्देश्य से वंशी गांव से दलदलिया गांव बाइक पर सवार होकर जा रहे थे और पुलिस ने उन्हें नाकाबंदी कर पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार डब्ल्यू सिंह सीमावर्ती चतरा जिले के कुंदा थानान्तर्गत बधार का निवासी है और वह सोनी देवी के साथ नक्सलियों के प्रचार में संलग्न था।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से बरामद पर्चों में टीएसपीसी के नारे एवं ‘सामंती जुल्म के विरुद्ध संघर्ष’ तेज करने का आह्वान लिखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested with pamphlets containing objectionable material in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे