कश्मीर में आतंकवादियों के लिए काम करने के संदेह में दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 6, 2021 12:27 IST2021-10-06T12:27:16+5:302021-10-06T12:27:16+5:30

कश्मीर में आतंकवादियों के लिए काम करने के संदेह में दो लोग गिरफ्तार
श्रीनगर, छह अक्ट्रबर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने संदिग्ध रूप से आतंकवादियों के लिए काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार तथा गोला बारुद बरामद किया है।
अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार शाम को कुपवाड़ा के करनाह इलाके में नियंत्रण रेखा के पास हाजीतारा में सफीर अहमद शेख और जमीर हुसैन शेख को पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि दोंनों के पास से आठ हथगोले, एक पिस्तौल, सात गोलियां बरामद की गयी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।