लातेहार में उग्रवादी कमांडर की पत्नी समेत दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 3, 2021 00:08 IST2021-01-03T00:08:48+5:302021-01-03T00:08:48+5:30

Two arrested, including wife of militant commander in Latehar | लातेहार में उग्रवादी कमांडर की पत्नी समेत दो गिरफ्तार

लातेहार में उग्रवादी कमांडर की पत्नी समेत दो गिरफ्तार

मेदिनीनगर, दो जनवरी झारखंड की लातेहार जिला पुलिस ने शनिवार को उग्रवादी संगठन की तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के स्वयंभू एरिया कमांडर राकेश गंझू की पत्नी को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि नक्सली कमांडर की पत्नी सुषमा देवी की गिरफ्तारी लातेहार में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उस वक्त की, जब वह अपने साथी कमलेश यादव के साथ लेवी (रंगदारी कर) वसूलने जिले में आयी थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों को चटनाही चौक के पास से पकड़ा गया, जहां दोनों ठेकेदारों एवं दुकानदारों से कथित रूप से लेवी लेने के लिए एकत्र हुए थे ।

उन्होंने बताया कि उनके पास से 24 हजार रुपये, दस मोबाइल फोन, पासबुक, एटीएम कार्ड और नेपाल की मुद्रा आदि सामान बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुषमा एवं उसके पति की तलाश लंबे समय से थी। गंझू फिलहाल फरार है। दोनों 2004 से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested, including wife of militant commander in Latehar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे