बैंक कार्ड से ठगी के मामले में एसबीआई के पूर्व सहायक प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 12, 2021 01:38 PM2021-09-12T13:38:34+5:302021-09-12T13:38:34+5:30

Two arrested including former assistant manager of SBI in bank card fraud case | बैंक कार्ड से ठगी के मामले में एसबीआई के पूर्व सहायक प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार

बैंक कार्ड से ठगी के मामले में एसबीआई के पूर्व सहायक प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार

नोएडा, 12 सितंबर पश्चिमी उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व सहायक प्रबंधक सहित दो लोगों को 40 लाख रुपए से अधिक की ठगी की 12 घटनाओं के मामले में गिरफ्तार किया है।

पश्चिमी उप्र एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण ने बताया कि बल की नोएडा इकाई ने एसबीआई कार्ड से लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एसबीआई कार्ड के पूर्व सहायक प्रबंधक अभिषेक चंद्रा और विक्रांत कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है। दोनों दिल्ली निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से ठगी के कई मामले सामने आ रहे थे। एसबीआई कार्ड की तरफ से इस संबंध में लखनऊ स्थित एसटीएफ के मुख्यालय में शिकायत की गई, जिसके बाद नोएडा एसटीएफ के क्षेत्रीय इकाई प्रमुख अक्षय त्यागी ने जांच शुरू की। जांच के दौरान चंद्रा और चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया है कि एसबीआई कार्ड की तरफ से इस संबंध में गाजियाबाद के थाना कविनगर में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था

नारायण के अनुसार चंद्रा एसबीआई के डेबिट व क्रेडिट कार्ड के दस्तावेजीकरण से संबंधित काम देखता था। वह 2017 से इस पद पर था और उसे लापरवाही के एक मामले में जुलाई 2021 में बर्खास्त कर दिया गया था जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त विक्रांत के साथ मिलकर एसबीआई कार्ड से धोखाधड़ी का काम शुरू कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested including former assistant manager of SBI in bank card fraud case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे