संभल में गोलीबारी के वायरल वीडियो मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 14, 2020 16:48 IST2020-12-14T16:48:53+5:302020-12-14T16:48:53+5:30

Two arrested in viral video case of firing in Sambhal | संभल में गोलीबारी के वायरल वीडियो मामले में दो गिरफ्तार

संभल में गोलीबारी के वायरल वीडियो मामले में दो गिरफ्तार

संभल (उप्र) 14 दिसंबर संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में अवैध असलहों से गोलीबारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपियों की पहचान करते हुए उनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस ने रविवार को संबंध में मामला दर्ज किया था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक केके सरोज ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ युवक अवैध हथियार से गोली चलाते दिख रहे हैं, उनकी पहचान संतोष कुमार और विनोद कुमार के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

सरोज के अनुसार आरोपियों के पास से एक राईफल 315 बोर और एक तमंचा 315 बोर, चार कारतूस और चार खोखा बरामद किये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested in viral video case of firing in Sambhal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे