हत्या मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 5, 2021 16:32 IST2021-02-05T16:32:12+5:302021-02-05T16:32:12+5:30

Two arrested in murder case | हत्या मामले में दो गिरफ्तार

हत्या मामले में दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, पांच फरवरी दिल्ली में किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद 45 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक का नाम मनोज कुमार झा है और वह परिवहन व्यवसायी था।

उन्होंने कहा कि झा तथा अभिषेक शर्मा (18) और नाबालिग के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद 31 जनवरी को आरोपियों ने झा को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा कि घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया और बुधवार को दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने झा की हत्या करने की बात स्वीकार की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested in murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे