वन अधिकारी को धमकाकर 1.40 करोड़ रुपये की उगाही के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: February 5, 2021 03:34 PM2021-02-05T15:34:13+5:302021-02-05T15:34:13+5:30

Two arrested for threatening forest officer with extortion of Rs 1.40 crore | वन अधिकारी को धमकाकर 1.40 करोड़ रुपये की उगाही के आरोप में दो गिरफ्तार

वन अधिकारी को धमकाकर 1.40 करोड़ रुपये की उगाही के आरोप में दो गिरफ्तार

मुंगेली (छत्तीसगढ़), पांच फरवरी छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक वन अधिकारी को कथित तौर पर ब्लैकमेल करने और उससे 1.40 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में एक महिला समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने वन अधिकारी से कहा था कि सीबीआई उसके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों और उनके एक सहयोगी ने वन अधिकारी को धमकी दी और उससे कहा कि पैसा न देने पर उसे अंडमान निकोबार स्थित जेल भेज दिया जाएगा। सहयोगी फिलहाल फरार है।

मुंगेली के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर ने कहा कि वन अधिकारी के सामने, परमवीर मारहस (40) और वर्षा तिवारी (30) ने खुद को एक स्थानीय समाचार पोर्टल का रिपोर्टर बताया था।

कुजूर ने कहा कि दोनों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उनका सरताज नामक तीसरा आरोपी फरार है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी आरोपी बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि पीड़ित वर्तमान में मुंगेली में फॉरेस्ट रेंजर के तौर पर तैनात है और उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन लोग उसे 2019 से ब्लैकमेल कर रहे हैं।

कुजूर ने कहा कि पूछताछ के दौरान, मारहस और तिवारी ने खुलासा किया कि सरताज ने वन अधिकारी से पैसे वसूलने की साजिश रची थी।

आरोपियों ने वन अधिकारी को बताया कि उसके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज है और सीबीआई के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने पीड़ित से कहा कि पैसे देकर मामला रफादफा किया जा सकता है।

कुजूर ने कहा कि आरोपियों ने रेंजर से मई 2019 और फरवरी 2021 के बीच विभिन्न किस्तों में 1.40 करोड़ रुपये वसूले।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और तीसरे आरोपों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for threatening forest officer with extortion of Rs 1.40 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे