मंदिर से दान पेटी चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 10, 2020 17:50 IST2020-12-10T17:50:01+5:302020-12-10T17:50:01+5:30

मंदिर से दान पेटी चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 10 दिसंबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मंदिर में सफाई का काम करने वाले दो व्यक्तियों को कथित तौर पर दान पेटी चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दान पेटी में करीब दो लाख रुपये थे।
उन्होंने कहा कि मंदिर की प्रबंधन समिति द्वारा चोरी के पीछे दोनों पर आरोप लगाने के बाद मामला दर्ज किया गया ।
पुलिस ने कहा कि मंदिर से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी विशाल और बबलू को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि उनके पास से नकदी का एक हिस्सा बरामद किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।