लश्कर-ए-मुस्तफा के प्रमुख और उसके सहयोगी को कमरा देने के मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 7, 2021 22:43 IST2021-02-07T22:43:48+5:302021-02-07T22:43:48+5:30

Two arrested for giving room to Lashkar-e-Mustafa chief and his accomplice | लश्कर-ए-मुस्तफा के प्रमुख और उसके सहयोगी को कमरा देने के मामले में दो गिरफ्तार

लश्कर-ए-मुस्तफा के प्रमुख और उसके सहयोगी को कमरा देने के मामले में दो गिरफ्तार

जम्मू, सात फरवरी जम्मू में दो अलग-अलग अभियानों में लश्कर-ए-मुस्तफा (एलईएम) के प्रमुख और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद रविवार को पुलिस ने दो मकान मालिकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बिना पुलिस सत्यापन के इन दोनों को कमरे दिये थे।

शोपियां जिले के ‘ए’ श्रेणी के आतंकवादी हिदायतुल्लाह मलिक को शनिवार को जम्मू के बाहरी इलाके कुंजवाणी में एक निजी कार से गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसके सहयोगी नजीर अहमद को शहर के बठिंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया। वह भी शोपियां का ही रहने वाला है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पुलिस की एक टीम ने मलिक और अहमद की जांच की थी । ये संजवान में क्रमश: नजीर भट्ट और फारुक अहमद के घर में रह रहे थे। दोनों ही मकान मालिकों ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही किराये पर कमरा देने से पहले पुलिस थाने में सत्यापन कराया।’’

दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for giving room to Lashkar-e-Mustafa chief and his accomplice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे