दिल्ली में जन्मदिन समारोह में हर्ष फायरिंग करने को लेकर दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 8, 2021 16:14 IST2021-08-08T16:14:25+5:302021-08-08T16:14:25+5:30

Two arrested for firing Harsh at birthday celebrations in Delhi | दिल्ली में जन्मदिन समारोह में हर्ष फायरिंग करने को लेकर दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली में जन्मदिन समारोह में हर्ष फायरिंग करने को लेकर दो लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, आठ अगस्त दिल्ली पुलिस ने यहां एक जन्मदिन समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने को लेकर एक व्यक्ति और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक मकान की छत पर जन्मदिन समारोह के दौरान व्यक्ति द्वारा हवा में गोलियां चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात यह कथित वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया, जिसमें सुमित तंवर हवा में गोलियां चलाता हुआ दिख रहा है।

पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने कहा, ‘‘ सोशल मीडिया पर डाले गये वीडियो का संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (किसी दूसरे व्यक्ति की जान या सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत पश्चिम विहार पूर्व थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। ’’

उन्होंने बताया कि पूछताछ से संबंधित मकान का पता चल गया और यह भी पता चला कि गुरू हरकिशन नगर निवासी तंवर पश्चिम विहार के पुष्कर एंक्लेव में इस मकान में अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहा था और यह मकान उसके एक अन्य दोस्त अभिजीत अडाना का है।

सिंह ने बताया, ‘‘फायरिंग करने में इस्तेमाल किया गया रिवाल्वर तंवर के दोस्त अडाना का है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। हथियार की बरामदगी के लिए दोनों आरापियों से पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for firing Harsh at birthday celebrations in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे