हीरा तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, 12 हीरा बरामद

By भाषा | Published: March 31, 2021 05:10 PM2021-03-31T17:10:52+5:302021-03-31T17:10:52+5:30

Two arrested for diamond smuggling, 12 diamonds recovered | हीरा तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, 12 हीरा बरामद

हीरा तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, 12 हीरा बरामद

रायपुर, 31 मार्च छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की पुलिस ने हीरा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तस्करों से ढाई लाख रुपए मूल्य का 12 हीरा बरामद किया गया है।

गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बुधवार को बताया कि जिले के छुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों जितेंद्र शर्मा (37) और सैयद जिशान (31) को हीरा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। तस्करों से बगैर तराशा हुआ 12 हीरा बरामद किया गया है। हीरे की कीमत 2.50 लाख रुपए है।

पटेल ने बताया कि गरियाबंद पुलिस ने पिछले एक वर्ष के दौरान हीरा तस्करों पर कार्रवाई कर 672 नग हीरा बरामद किया है, जिनकी कीमत 88.41 लाख रुपए है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छुरा थाना क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि हीरा तस्कर कार में सवार होकर गरियाबंद से छुरा की ओर जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में वाहनों की तलाशी शुरू की।

पटेल ने बताया कि कुछ देर बाद पुलिस ने एक कार को रोका तथा वाहन चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम जितेंद्र शर्मा और सैयद जिशान बताया। पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तब जितेन्द्र शर्मा से सात हीरा तथा सैयद जिशान से पांच हीरा बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि तस्करों ने जिले के देवभोग क्षेत्र से हीरा प्राप्त किया तथा वह इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र के निवासी हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में गरियाबंद जेल भेज दिया गया है।

पटेल ने बताया कि गरियाबंद जिले की पुलिस क्षेत्र में लगातार हीरा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और पुलिस ने पिछले एक वर्ष में हीरा तस्करी के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for diamond smuggling, 12 diamonds recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे