पुलिस पर हमला, सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 13, 2021 12:42 IST2021-05-13T12:42:04+5:302021-05-13T12:42:04+5:30

Two arrested for assaulting police, damaged government vehicles | पुलिस पर हमला, सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में दो गिरफ्तार

पुलिस पर हमला, सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में दो गिरफ्तार

नोएडा, 13 मई थाना जारचा पुलिस पर हमला करने तथा पथराव कर सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि जारचा क्षेत्र के गांव रघुवीर गढ़ी के रहने वाले सैकड़ों लोगों ने नहर में एक युवक के डूब जाने के बाद मंगलवार देर रात को थाना जारचा पुलिस पर लाठी, डंडों से व ईंट पत्थर फेंककर जानलेवा हमला किया था तथा सरकारी वाहनों में तोड़-फोड़ की थी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में थानाध्यक्ष श्रीपाल सिंह सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना जारचा पुलिस ने आज पुलिस पार्टी पर हमला करने के आरोपी सोनू तथा रवि नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पांडे ने बताया कि इस मामले में 160 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गांव रघुवीर गढ़ी के कुछ युवक समाना नहर के पास बैठकर शराब पी रहे थे तभी प्रीतम नामक शख्स की नहर में डूबने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इसके बाद गांव में अफवाह फैल गई कि वे लोग नहर किनारे बैठकर शराब पी रहे थे, इसी बीच पुलिस वहां पर गश्त करती हुई आ गई और पुलिस को देखकर प्रीतम ने नहर में छलांग लगा दी।

पांडे ने बताया कि इस बात से आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार की देर रात को नहर के किनारे इकट्ठे हो गए तथा वहां पहुंची पुलिस पार्टी पर ईंट पत्थर आदि से हमला करने लगे।

अपर उपायुक्त ने बताया कि बुधवार दोपहर को प्रीतम का शव नहर से बरामद हुआ। इस बाबत प्रीतम के पिता हरस्वरूप ने उसके साथी छोटू तथा दीपक को नामित करते हुए हत्या का मुकदमा थाना जारचा में दर्ज कराया है। दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for assaulting police, damaged government vehicles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे