फतेहपुर (उप्र), 28 जून फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात एक नाबालिग दलित लड़की के साथ कथित रूप से हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अर्जुन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात 14 वर्षीय एक दलित लड़की के साथ पप्पू उर्फ शफीक और असरफ अली ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया था। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में शनिवार को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता का अदालत में बयान दर्ज करवाया जा चुका है और चिकित्सीय जांच में दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।