एटीएम से पैसे निकालने वालों से ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 1, 2021 16:23 IST2021-01-01T16:23:27+5:302021-01-01T16:23:27+5:30

Two accused arrested for cheating people who withdraw money from ATM | एटीएम से पैसे निकालने वालों से ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

एटीएम से पैसे निकालने वालों से ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा,एक जनवरी एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले लोगों से धोखाधड़ी कर, उनके खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह के कथित दो सदस्यों को नोएडा सेक्टर- 58 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने नौ एटीएम कार्ड तथा 20 हजार रुपये नकद बरामद किया है।

नोएडा सेक्टर-58 थाने के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर बिशनपुरा गांव के पास से असलम तथा अजीत नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाले सीधे साधे लोगों के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी करके उनके खाते से पैसा निकाल लेते थे।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने नौ एटीएम कार्ड तथा 20 हजार रुपये नकद बरामद किया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने दर्जनों लोगों के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two accused arrested for cheating people who withdraw money from ATM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे