मुंबईः टीवी धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिनेत्री शिवांगी जोशी गुर्दे में संक्रमण (किडनी में इन्फेक्शन) से जूझ रही हैं जिसके चलते अस्पताल में उन्हें भर्ती होना पड़ा है। शिवांगी ने अस्पताल से बिस्तर पर लेटे हुए तस्वीर शेयर की है।
इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा- "बीते कुछ दिन काफी मुश्किलभरे रहे। किडनी में इन्फेक्शन हो गया था। लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरे परिवार, दोस्तों, डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और भगवान की कृपा से, मैं मैं बेहतर महसूस कर रही हूं।''
शिवांगी ने आगे पोस्ट में लिखा कि यह आपको याद दिलाने के लिए भी है कि आपको अपने शरीर, मन और आत्मा का ख्याल रखना होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हाइड्रेटेड रहना है। आप सभी को प्यार और मैं बहुत जल्द काम पर वापस आऊंगा। स्वास्थ्य लाभ और उपचार के लिए ढेर सारा प्यार।"
शिवांगी 'बालिका वधू 2' में नजर आ चुकी हैं। अब वह जल्द ही एकता कपूर के आगामी शो 'ब्यूटी एंड बीस्ट' में डबल रोल निभाती नजर आएंगी। ये रिश्ता क्या कहलाता है से अभिनेत्री ने घर-घर पहचान हासिल कर ली।