टीएसएचआरसी 26 नवंबर से मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा

By भाषा | Updated: November 24, 2021 16:56 IST2021-11-24T16:56:16+5:302021-11-24T16:56:16+5:30

TSHRC to organize human rights awareness program from 26 November | टीएसएचआरसी 26 नवंबर से मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा

टीएसएचआरसी 26 नवंबर से मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा

हैदराबाद, 24 नवंबर तेलंगाना राज्य मानवाधिकार आयोग (टीएसएचआरसी) 26 नवंबर से यहां विधि कॉलेजों में मानवाधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा।

टीएसएचआरसी के सचिव सी विद्यासागर भट ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि विधि छात्रों के बीच मानवाधिकारों पर जागरूकता पैदा करने के मकसद से ये कार्यक्रम 26 नवंबर (संविधान दिवस) से 10 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

भट ने बताया कि टीएसएचआरसी अध्यक्ष न्यायाधीश जी. चंद्रईया, आयोग के सदस्य और अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उस्मानिया विश्वविद्यालय (विधि संकाय) के प्रोफेसर जी. विनोद कुमार ने बताया कि ‘मानवाधिकार के तौर पर शिक्षा के अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार , भोजन का अधिकार, महिला अधिकार और अल्पसंख्यक अधिकार तथा ‘सभी के लिए न्याय तक पहुंच’ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TSHRC to organize human rights awareness program from 26 November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे