TS LAWCET 2024: काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां देखें योग्यता और अप्लाई करने की प्रक्रिया

By आकाश चौरसिया | Updated: August 5, 2024 11:30 IST2024-08-05T11:08:32+5:302024-08-05T11:30:56+5:30

TS LAWCET 2024: 5 अगस्त से 20 अगस्त के बीच आप रजसिट्रेशन की फीस पे कर सकते हैं, इसके साथ आप उन सभी सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी को इस बीच वेरिफिकेशन के लिए अपलोड करें।

TS LAWCET 2024 counselling registration starts from today onwards | TS LAWCET 2024: काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां देखें योग्यता और अप्लाई करने की प्रक्रिया

फाइल फोटो

Highlightsआज से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हालांकि, योग्यता के तहत मार्क लगभग 3 और 5 साल के कोर्स के लिए कैटेगरी के हिसाब से जारी5 अगस्त से 20 अगस्त के बीच आप रजसिट्रेशन की फीस पे करना होगा

TS LAWCET 2024:तेलंगाना राज्य उच्च शिक्षा परिषद (TSCHE) प्रदेश में बच्चों के लिए लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की काउंसलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।  जिन भी कैंडिडेट्स ने तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ने काउंसलिंग के लिए अप्लाई किया, वो आधिकारिक वेबसाइट lawcetadm.tsche.ac.in. पर जाकर इस प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं। रजिस्ट्रेशन विंडो उन सभी छात्रों के लिए खुला है, जो तीन वर्षीय या पांच साल के एलएलबी प्रोग्राम के तहत एडमिशन लेना चाहते हैं। फिलहाल इसकी 20 अगस्त अंतिम तारीख है, जिसके बाद एपलिकेशन विंडो बंद हो जाएगी और फिर किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन को दर्ज नहीं होंगे।

रजिस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-पहले स्टेप में आपको lawcetadm.tsche.ac.in पर जाना होगा
दूसरे स्टेप में आपको होमपेज पर दर्ज TS LAWCET 2024 registration को क्लिक करना है
इसके बाद वाले स्टेप में स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, हॉल टिकट नंबर और रैंक का उपयोग करके लॉगिन करें
फिर प्रक्रिया से जुड़ने के लिए आपको 800 रु पे करने होंगे, हालांकि एससी/एसटी कैंडिडेट छात्रों के लिए 500 रु रखा गया

महत्वपूर्ण तारीखें
5 अगस्त से 20 अगस्त के बीच आप रजसिट्रेशन की फीस पे कर सकते हैं, इसके साथ आप उन सभी सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी को इस बीच वेरिफिकेशन के लिए अपलोड करें
अगस्त 7 से 10 अगस्त- इन तारीखों में आपको फिजिकल वेरिफिकेशन भी कराना होगा, जिसमें एनससी, सीएपी, पीएच और खेल कोटा के छात्र शामिल है, लेकिन आपको स्लॉट बुकिंग पहले से करा लेना है
21 अगस्त, 2024 को भी योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन डिस्पले किया जाएगा और उन्हें करेक्शन के लिए ईमेल के जरिए बुलावा आएगा 

22 अगस्त से 23 अगस्त के बीच फेस 1 के लिए वेब विकल्प और 24 अगस्त को इसे एडिट वेब ऑप्शन-1 के तहत कर सकते हैं। फिर 27 अगस्त आपको फेस 1 में चयनित उम्मीदवारों की कॉलेज-वार सूची वेबसाइट पर दिखाई जाएगी। यही नहीं, 28 अगस्त से 30 के बीच सरकारी प्रमाणमूत्रों को जमा करना होगा, क्योंकि ये अंतिम तारीख होगी। 

योग्यता ये है--
3 साल के एलएलबी/बीएल कोर्स में प्रवेश पाने के लिए ग्रेजुएट डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना आवश्यक है, इसके साथ 45 फीसदी मार्क जनरल कैटेगरी के लिए, 42 फीसदी मार्क ओबीसी कैटेगरी के लिए और 40 फीसदी मार्क एससी/एसटी के होने जरूरी है।

5-वर्षीय एलएलबी / बीएल के लिए उम्मीदवारों को दो-वर्षीय इंटरमीडिएट परीक्षा (10+2 पैटर्न के साथ) या संबंधित विश्वविद्यालय या इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड द्वारा समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। प्रतिशत वहीं, रहेंगे जो एलएलबी के लिए बताया गया है। 

Web Title: TS LAWCET 2024 counselling registration starts from today onwards

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे