तृप्ति देसाई ने शिरडी साई बाबा मंदिर के विषय में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

By भाषा | Published: December 3, 2020 07:23 PM2020-12-03T19:23:10+5:302020-12-03T19:23:10+5:30

Trupti Desai writes to the Chief Minister of Maharashtra regarding the Shirdi Sai Baba temple | तृप्ति देसाई ने शिरडी साई बाबा मंदिर के विषय में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

तृप्ति देसाई ने शिरडी साई बाबा मंदिर के विषय में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पुणे, तीन दिसंबर सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर उनसे आग्रह किया है कि शिरडी साई बाबा मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को सभ्य तरीके से कपड़े पहनकर आने की अपील करने के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

देसाई ने एक वीडियो संदेश में चेतावनी दी है कि यदि न्यास ने श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए बोर्ड नहीं हटाए तो वह और अन्य कार्यकर्ता 10 दिसंबर को मंदिर जाकर बोर्ड हटा देंगे।

लोगों ने शिकायत की थी कि मंदिर में कुछ लोग आपत्तिजनक कपड़े पहनकर आते हैं जिसका संज्ञान लेते हुए न्यास ने मंदिर परिसर के बाहर बोर्ड लगाकर अपील की कि श्रद्धालु मंदिर में सभ्य तरीके के कपड़े पहनकर आएं।

देसाई ने वीडियो संदेश में कहा, “इन बोर्ड के खिलाफ हमारे विरोध के बावजूद न्यास ने उन्हें नहीं हटाया है। अगर बोर्ड नहीं हटाए जाएंगे तो हम 10 दिसंबर को शिरडी आकर उन्हें हटा देंगे।”

कार्यकर्ता ने कहा कि उन्होंने न्यास के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trupti Desai writes to the Chief Minister of Maharashtra regarding the Shirdi Sai Baba temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे