अमृतसर, 29 दिसंबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को कहा कि अगर पंजाब में 2022 में शिअद-बसपा की सरकार बनती है तो सभी ट्रक यूनियन को पुनर्जीवित किया जाएगा और 25 करोड़ रुपये के कोष के साथ ट्रांसपोर्टर कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।
यहां मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर ट्रक यूनियनों को खत्म कर छोटे ट्रक चालकों की आजीविका पर ‘प्रहार’ करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम ट्रक यूनियन को पुनर्जीवित करके छोटे ट्रक मालिकों को उनका हक दिलाना सुनिश्चित करेंगे। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि ट्रक यूनियन में राजनीतिक हस्तक्षेप समेत अन्य बाहरी कोई हस्तक्षेप न हो और ऐसे दिशानिर्देश बनाए जाएंगे कि सिर्फ यूनियन के सदस्य ही इसके अध्यक्ष बन सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।