ट्रक ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी, पति-पत्नी की मौत
By भाषा | Updated: June 23, 2021 11:32 IST2021-06-23T11:32:01+5:302021-06-23T11:32:01+5:30

ट्रक ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी, पति-पत्नी की मौत
मुज़फ्फरपुर, 23 जून बिहार के मुज़फ्फरपुर जिला के सरैया थाना अंतर्गत बतरौलिया गांव के समीप बुधवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक के एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार देने से उसमें सवार दंपति की मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान रंजन झा (35) और उनकी पत्नी पिंकी देवी (30) के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में रंजन की मां इंदु देवी का पैर टूट गया और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शर्मा ने बताया कि ये सभी लोग दिल्ली जाने वाले थे और रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए ऑटोरिक्शा में सवार होकर मुज़फ्फरपुर जिला मुख्यालय जा रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।