घरेलू गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, आग लगी
By भाषा | Updated: August 15, 2021 00:32 IST2021-08-15T00:32:42+5:302021-08-15T00:32:42+5:30

घरेलू गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, आग लगी
जयपुर, 14 अगस्त जयपुर अजमेर एक्सप्रेस हाइवे पर घरेलू गैस सिलेंडर ले जा रहा एक ट्रक शनिवार की रात पलट गया। वाहन पलटने के बाद उसमें आग लग गयी और धमाके होने शुरू हो गए।
पुलिस के अनुसार, सिलेंडर में हुए धमाकों की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। दुर्घटना के कारण एक्सप्रेस-वे पर यातायात रोकना पड़ा।
हादसा दातरी पुलिस चौकी के पास हुआ जब गैस सिलेंडर ले जा रहा ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई।
आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां लगाई गई हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसी तरह के नुकसान का ब्यौरा अभी नहीं मिला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।