मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, 125 किलोग्राम गांजा जब्त

By भाषा | Updated: December 22, 2021 16:34 IST2021-12-22T16:34:52+5:302021-12-22T16:34:52+5:30

Truck driver who supplied narcotics arrested, 125 kg ganja seized | मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, 125 किलोग्राम गांजा जब्त

मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, 125 किलोग्राम गांजा जब्त

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के आरोप में एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान हरियाणा के मेवात जिले के निवासी आरिफ खान (37) के रूप में हुई है। पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को गोविंदपुरी में तुगलकाबाद गांव के पास जाल बिछाया और ट्रक ड्राइवर को रोककर पूछताछ की।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) ईशा पांडे ने बताया कि इस दौरान ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे काबू में करते हुए हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान खान ने खुलासा किया कि वह छह महीने से अधिक समय से नजफगढ़ में एक व्यक्ति के लिए काम कर रहा है। दिसंबर के पहले हफ्ते में वह 250 पेटी अवैध शराब लेकर बिहार गया था।

डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने पटना में शराब की खेप पहुंचाई और फिर ओडिशा चला गया। ओडिशा से उसने 125 किलोग्राम गांजा 25 लाख रुपये में खरीदा। पांडे ने बताया कि तयशुदा कार्यक्रम के तहत वह तुगलकाबाद गांव के पास एक व्यक्ति से मिलकर उसे वाहन सौंपने वाला था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपी के पास से 125 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck driver who supplied narcotics arrested, 125 kg ganja seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे