ठाणे में ट्रक ने मारी टेम्पो को टक्कर, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 7, 2021 12:32 IST2021-11-07T12:32:22+5:302021-11-07T12:32:22+5:30

Truck collides with tempo in Thane, two killed | ठाणे में ट्रक ने मारी टेम्पो को टक्कर, दो लोगों की मौत

ठाणे में ट्रक ने मारी टेम्पो को टक्कर, दो लोगों की मौत

ठाणे, सात नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार सुबह एक कंटेनर ट्रक की टेम्पो से भिडंत होने से टेम्पो के चालक और सहायक की मौत हो गयी।

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि यह दुर्घटना मुंबई-नासिक राजमार्ग पर खरगांव के समीप सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर हुई। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की टेम्पो से टक्कर हो गयी। टेम्पो नासिक से मुंबई मुर्गियां लेकर आ रहा था।

अधिकारी ने बताया कि टक्कर के कारण टेम्पो चालक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दमकलकर्मियों को शवों को निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। मृतकों की पहचान टेम्पो चालक सलमान खान (34) और सहायक फिरोज खान (32) के रूप में गयी हैं।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck collides with tempo in Thane, two killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे