बंगाल में अभिनेत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: December 10, 2021 01:10 IST2021-12-10T01:10:36+5:302021-12-10T01:10:36+5:30

बंगाल में अभिनेत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं
बांकुरा (पश्चिम बंगाल), नौ दिसंबर अभिनेत्री से तृणमूल कांग्रेस की नेता बनी सायंतिका बनर्जी की कार को बृहस्पतिवार को पश्चिम वर्धमान जिले में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गईं।
पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उनके बांकुरा से कोलकाता जाते समय यह हादसा हुआ। उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन बनर्जी को चोट नहीं आई।
इसके बाद वह बांकुरा वापस चली गईं। वर्धमान जिले के पुलिस सूत्रों ने कहा कि अभिनेत्री की कार को टक्कर मारने वाले टूक को जब्त कर लिया गया और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।