सड़क के किनारे खड़े ट्रॉलर से टकराया ट्रक, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 9, 2021 13:45 IST2021-09-09T13:45:22+5:302021-09-09T13:45:22+5:30

Truck collided with a trawler parked on the side of the road, two people died | सड़क के किनारे खड़े ट्रॉलर से टकराया ट्रक, दो लोगों की मौत

सड़क के किनारे खड़े ट्रॉलर से टकराया ट्रक, दो लोगों की मौत

भदोही (उत्तर प्रदेश), नौ सितम्बर भदोही जिले के ऊंज इलाके में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर एक ट्रक के सड़क किनारे खड़े ट्रॉलर से जा टकराने से दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना आज तड़के भदोही और प्रयागराज सीमा के पास हुई। उड़ीसा से जूट लेकर प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रॉलर का टायर खराब होने के कारण उसे सड़क के किनारे खड़ा किया गया था। तभी उड़ीसा से सरिया लेकर पीछे से तेज गति से आया ट्रक उस ट्रॉलर से जा टकराया।

उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक चालक मोनू मिश्रा (26) और क्लीनर अन्नू (25) गम्भीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने से पहले ही दोनों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं। दोनों मृतक सोनभद्र जिले के घोरावल के रहने वाले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck collided with a trawler parked on the side of the road, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे