केटीआर की पदोन्नति के कयासों के बीच टीआरएस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को

By भाषा | Updated: February 5, 2021 21:38 IST2021-02-05T21:38:24+5:302021-02-05T21:38:24+5:30

TRS state executive meeting on Sunday amid speculation about promotion of KTR | केटीआर की पदोन्नति के कयासों के बीच टीआरएस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को

केटीआर की पदोन्नति के कयासों के बीच टीआरएस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को

हैदराबाद, पांच फरवरी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा बेटे के.टी. रामाराव के लिए रास्ता बनाने के उद्देश्य से राज्य के शीर्ष पद छोड़ने के कयास के बीच सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की कार्यकारी समिति की बैठक संगठन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए सात फरवरी को बुलाई गई है।

टीआरएस द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक बैठक में ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर पर पार्टी समितियों में नियुक्ति और पार्टी अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा की जाएगी।

बयान के मुताबिक राज्य सरकार में मंत्री, विधायक, सांसद, विधान पार्षद, जिला परिषदों के अध्यक्ष, महापौर एवं अन्य को सात फरवरी को दोपहर में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘पार्टी सदस्यता के नवीनीकरण, ग्राम से राज्य स्तर पर पार्टी समितियों में नियुक्त, पार्टी अध्यक्ष का निर्वाचन, 27 अप्रैल को होने वाली पार्टी की वार्षिक बैठक एवं अन्य संस्थागत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।’’

उल्लेखनीय है कि रविवार की बैठक नेतृत्व परिवर्तन कर रामाराव को पिता की जगह मुख्यमंत्री बनाने को लेकर लग रहे कयासों के बीच हो रही है। कई विधायक पहले ही रामाराव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TRS state executive meeting on Sunday amid speculation about promotion of KTR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे