टीआरएस ने ईवीएम पर विपक्षी नेताओं के दावों से जताई असहमति, कहा- चुनाव नतीजों पर कोई संदेह नहीं

By भाषा | Published: May 22, 2019 07:20 PM2019-05-22T19:20:27+5:302019-05-22T19:20:27+5:30

रेड्डी ने कहा कि टीआरएस अतीत में भी कई चुनाव हार चुकी है। उन्होंने कहा, "हम संतुष्ट हैं...चाहे चुनाव नतीजे हमारे पक्ष में आएं या नहीं, हम उन्हें स्वीकार करेंगे। हम उसे जनादेश मानकर स्वीकार करेंगे।" 

TRS backs NDA on issue of EVM says no doubt on result | टीआरएस ने ईवीएम पर विपक्षी नेताओं के दावों से जताई असहमति, कहा- चुनाव नतीजों पर कोई संदेह नहीं

टीआरएस ने ईवीएम पर विपक्षी नेताओं के दावों से जताई असहमति, कहा- चुनाव नतीजों पर कोई संदेह नहीं

Highlightsरेड्डी ने कहा कि टीआरएस अतीत में भी कई चुनाव हार चुकी है।टीआरएस के विधान पार्षद पी. राजेश्वर रेड्डी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमे वैसा संदेह नहीं है।

तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने बुधवार को कहा कि वीवीपैट के साथ ईवीएम से कराए गए चुनाव के नतीजों पर उसे कोई संदेह नहीं है। टीआरएस के विधान पार्षद पी. राजेश्वर रेड्डी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमे वैसा संदेह नहीं है।

इससे पहले हमने कुछ संदेह जताए थे, लेकिन उन्हें समय समय पर स्पष्ट किया गया और चुनाव आयोग ने सही ठहराया। उसका जो भी बयान हो, हम उससे संतुष्ट हैं। हम कुछ चुनाव जीते तो कुछ हारे..." राजेश्वर से मतगणना से पहले वीवीपैट की पर्चियां गिनने की विपक्ष की मांग खारिज करने के चुनाव आयोग के फैसले के बारे में पूछा गया था।

रेड्डी ने कहा कि टीआरएस अतीत में भी कई चुनाव हार चुकी है। उन्होंने कहा, "हम संतुष्ट हैं...चाहे चुनाव नतीजे हमारे पक्ष में आएं या नहीं, हम उन्हें स्वीकार करेंगे। हम उसे जनादेश मानकर स्वीकार करेंगे।" 

Web Title: TRS backs NDA on issue of EVM says no doubt on result