टीआरपी घोटाला: रेटिंग एजेंसी बार्क के पूर्व सीओओ की हिरासत बढ़ाई गई

By भाषा | Updated: December 20, 2020 00:26 IST2020-12-20T00:26:41+5:302020-12-20T00:26:41+5:30

TRP scam: Detention of former COO of rating agency BARC extended | टीआरपी घोटाला: रेटिंग एजेंसी बार्क के पूर्व सीओओ की हिरासत बढ़ाई गई

टीआरपी घोटाला: रेटिंग एजेंसी बार्क के पूर्व सीओओ की हिरासत बढ़ाई गई

मुंबई, 19 दिसंबर मुंबई में एक मजिस्ट्रेट अदालत ने शनिवार को कथित टीआरपी (टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट्स) घोटाले के सिलसिले में शनिवार को टेलीविज़न दर्शक मापने वाली एजेंसी ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बार्क) के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) की पुलिस हिरासत सोमवार तक बढ़ा दी।

वर्ष 2014 से 2020 के बीच बार्क के सीओओ रहे रोमिल रामगढ़िया को बृहस्पतिवार को मुंबई अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था और उनकी प्रारंभिक हिरासत के अंत में शनिवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस बी भाजीपले के समक्ष उन्हें पेश किया गया।

जांच एजेंसी ने उनकी हिरासत को आगे बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि उसे उनके फोन से कुछ चैट मिली हैं, जिसके लिए उनसे पूछताछ करने की जरूरत है। यह पता लगाने के लिए उनकी हिरासत की जरूरत है कि बार्क और टीआरपी तंत्र में हेरफेर करने के आरोपी चैनलों में से एक रिपब्लिक टीवी के बीच क्या कोई संबंध था।

रिपब्लिक टीवी ने हालांकि सभी आरोपों का खंडन किया है।

रामगढ़िया के वकील आदित्य मिठे ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल की इस मामले कोई भूमिका नहीं थी और उन्हें बिना किसी आधार के गिरफ्तार किया गया है।

अदालत ने पुलिस के निवेदन को स्वीकार कर लिया और उनकी हिरासत सोमवार तक बढ़ा दी।

रामगढ़िया इस मामले में गिरफ्तार किए जाने वाले 14वें व्यक्ति हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TRP scam: Detention of former COO of rating agency BARC extended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे