मध्य प्रदेश: राजधानी एक्सप्रेस में जा भिड़ा बेकाबू ट्रक, ड्राइवर की मौत, पटरी से उतरे 2 कोच

By धीरज पाल | Published: October 18, 2018 09:33 AM2018-10-18T09:33:52+5:302018-10-18T09:38:44+5:30

Trivandrum Rajdhani Train Accident in Madhya Pradesh Updates: त्रिवेंद्रम से दिल्ली की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस सजेली रेलवे फाटक पर से गुजर रही थी कि तभी क्रॉसिंग पर एक बेकाबू ट्रक ट्रेन में जा भिड़ा।

Trivandrum Rajdhani Train Accident in Madhya Pradesh by Truck rammed 2 coaches derailed | मध्य प्रदेश: राजधानी एक्सप्रेस में जा भिड़ा बेकाबू ट्रक, ड्राइवर की मौत, पटरी से उतरे 2 कोच

राजधानी एक्सप्रेस एक्सीडेंट |Trivandrum Rajdhani Train Accident in Madhya Pradesh Updates

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में ट्रेन हादसा का मामला सामने आया है। त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस में और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस ट्रेन हादसे में ट्रक बिल्कुल क्षतिग्रस हो गया और मौके पर ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। ट्रक के टक्कर से त्रिवेंद्रम राजधानी ट्रेन के दो 2 कोच पटरी से उतर गए।  हालांकि ट्रेन के किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। यह हादसा रेलवे क्रॉंसिंग पर हुआ। जहां बेकाबू ट्रक ने ट्रेन को टक्कर मार दी। 


एएनआई  एजेंसी के मुताबिक यह हादसा आज सुबह 6:30 बजे मेघनगर रोड पर बने रेलवे क्रॉंसिग पर हुआ। त्रिवेंद्रम से दिल्ली की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस सजेली रेलवे फाटक पर से गुजर रही थी कि एक ट्रक क्रॉसिंग करने के लिए निकल रहा था। तभी बेकाबू ट्रक ने ट्रेन को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। टक्कर से ट्रेन की दो कोट पटरियों पर उतर गए। 


 कोचों के सभी यात्रियों को दूसरे कोचों में स्थानांतरित कर दिया गया है। जितनी जल्दी हो सके साइट पर लाइनों को शुरू करने के लिए बहाली का काम चालू है। 


पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हादसा दाहोद-रतलाम रेल खंड पर मेघनगर और थांदला रोड स्टेशनों के बीच हुआ। यह स्थान इंदौर से करीब 175 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक रेलवे फाटक तोड़ते हुए राजधानी एक्सप्रेस (12431) से सुबह करीब पौने सात बजे टकराया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके साथ ही, यात्री रेलगाड़ी के दो कोच (B-7 और B-8) पटरी से उतर गये। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के ड्राइवर कैबिन के परखच्चे उड़ गये।

(भाषा से इनपुट)

English summary :
Trivandrum Rajdhani Train Accident in Madhya Pradesh Updates: A case of a train accident in Jhabua district of Madhya Pradesh has surfaced. There was a collision between the Trivandrum Rajdhani Express and the truck. The truck accidentally got damaged in this train accident and truck driver died on the spot.


Web Title: Trivandrum Rajdhani Train Accident in Madhya Pradesh by Truck rammed 2 coaches derailed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे