तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि यहां एक स्थानीय नेता के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में “भाजपा द्वारा प्रश्रय प्राप्त गुंडों के एक समूह” द्वारा हमला करने से उसके तीन कार्यकर्ता घायल हो गए। भारतीय जनता पार्टी ने इस आरोप खंडन करते हुए कहा कि उसका कोई भी सदस्य ऐसी किसी घटना में शामिल नहीं था। पुलिस का कहना है कि दोपहर में बड़हरघाट में अज्ञात उपद्रवियों और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच झड़प हुई जिसके बाद दो लोग घायल हो गए। पश्चिम बंगाल से तृणमूल सांसद शांतनु सेन त्रिपुरा में हैं और उका दावा है कि यह हमला भगवा दल ने करवाया क्योंकि उसे त्रिपुरा में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में हार का डर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।