त्रिपुरा सरकार ने अगरतला में 22 अप्रैल से अनिश्चितकाल के लिए लगाया रात्रिकर्फ्यू

By भाषा | Published: April 21, 2021 04:58 PM2021-04-21T16:58:00+5:302021-04-21T16:58:00+5:30

Tripura government imposed indefinite night indefinite in Agartala from April 22 | त्रिपुरा सरकार ने अगरतला में 22 अप्रैल से अनिश्चितकाल के लिए लगाया रात्रिकर्फ्यू

त्रिपुरा सरकार ने अगरतला में 22 अप्रैल से अनिश्चितकाल के लिए लगाया रात्रिकर्फ्यू

अगरतला, 21 अप्रैल त्रिपुरा सरकार ने कोविड-19 के प्रसार पर काबू पाने के लिए अगरतला नगर निगम सीमा क्षेत्र में बृहस्पतिवार से अनिश्चितकाल के लिए रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है।

मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने एक बैठक में यह निर्णय लिया। राज्य में सामने आ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादातर मामले इस राजधानी शहर से हैं।

मुख्य सचिव मनोज कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जरूरी सेवाओं को कर्फ्यू के दायरे से बाहर रखा गया है।

संयुक्त श्रमबल भर्ती बोर्ड एवं रोजगार विभाग एवं आईआर बटालियन की शारीरिक जांच परीक्षा समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं।

सरकार ने बंद जगहों में जमावड़े पर भी पाबंदियां लगायी हैं तथा सभागार में अधिकतम 50 फीसदी तक लोगों के ही बैठने की इजाजत होगी । शादियों में अधिकतम 100 एवं अंतिम संस्कार में 20 लोग शरीक हो सकते हैं।

इस बीच, 90 और लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 34,186 हो गये। राज्य में अब तक 391 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura government imposed indefinite night indefinite in Agartala from April 22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे