त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को उपहार के तौर पर भेजेंगे अनानास

By भाषा | Updated: July 9, 2021 15:05 IST2021-07-09T15:05:29+5:302021-07-09T15:05:29+5:30

Tripura Chief Minister will send Pineapple to Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina as a gift | त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को उपहार के तौर पर भेजेंगे अनानास

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को उपहार के तौर पर भेजेंगे अनानास

अगरतला, नौ जुलाई त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भेंट के रूप में ‘क्वीन’ अनानास की खेप भेजने वाले हैं। इससे पहले हसीना ने ‘हरिभंगा’ आमों की खेप उन्हें भेंट के तौर पर भिजवायी थी।

अनानास की खेप को शनिवार को ‘रिटर्न गिफ्ट’ के रूप में भेजा जाएगा। इसका वजन, शेख हसीना द्वारा भेजे गए प्रसिद्ध ‘हरिभंगा’ आमों के पैकेटों के वजन के दोगुने से थोड़ा अधिक होगा। अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त मोहम्मद जुबैद हुसैन ने सोमवार को 300 किलोग्राम आमों की खेप देब को सौंपी थी।

‘हरिभंगा’ आम बांग्लादेश के रंगपुर जिले में उगाए जाने वाले आमों की एक प्रसिद्ध किस्म है, जिसकी बाहर के बाजारों में काफी मांग है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बदले में क्वीन’ अनानास के 650 किलोग्राम वजन के लगभग 100 पैकेट बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को सौंपने के लिए ढाका में भारतीय उच्चायोग को भेजे जाएंगे।’’

वर्ष 1971 में त्रिपुरा में बांग्लादेश से दस लाख से अधिक शरणार्थी आए थे। उनकी संख्या उस समय की राज्य की आबादी से अधिक थी। शेख हसीना की सरकार के बनने के बाद से बांग्लादेश ने त्रिपुरा के साथ भूमि, रेल और ऊर्जा संपर्क को जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि उपहार में दिए जाने वाले अनानास राज्य के फल उगाने के लिए प्रसिद्ध गोमती जिले के अम्पी ब्लॉक से एकत्र किए जा रहे हैं।

त्रिपुरा के सभी आठ जिलों में 8,800 हेक्टेयर बाग में हर साल अनुमानित तौर पर 1.30 लाख मीट्रिक टन अनानास उगाए जाते हैं, जिन्हें विदेशों में भी निर्यात किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura Chief Minister will send Pineapple to Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina as a gift

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे