अगरतला, 27 जुलाई: त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के श्रीरामपुर इलाके में वरिष्ठ वामपंथी नेता बैद्यनाथ मजूमदार की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के लिए दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिला पुलिस निरीक्षक लकी चौहान ने बताया कि यह घटना बुधवार रेत रात हुई और इस संबंध में दो युवा गिरफ्तार किए गए। हालांकि उनका कहना है कि उन्हें घटना में कोई भी राजनीतिक कोण नहीं नजर आया।
गौरतलब है कि मई में राज्य में भाजपा के सत्ता संभालने के तुरंत बाद शरारती तत्वों के एक समूह ने दक्षिणी त्रिपुरा जिले के मुख्यालय बेलोनिया में रूस के वामपंथी क्रांतिकारी नेता व्लादिमीर लेनिन की प्रतिमा ढहा दी थी।
स्थानीय लोगों ने बुधवार की इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिन्होंने सूचना के मुताबिक शरारती तत्वों की पहचान की। चौहान ने बताया , “इस संबंध में दो युवा गिरफ्तार किए गए जिनकी पहचान लितन सरकार और रंजीत नामा के तौर पर हुई है।’’
बैद्यनाथ मजूमदार की प्रतिमा उनकी मौत के एक साल बाद 2012 में स्थापित की गई थी। मजूमदार, 1993 से 1998 के दौरान वरिष्ठ वामपंथी नेता दशरथ देब नीत सरकार में राज्य के उपमुख्यमंत्री थे। माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा एवं कानून मंत्री तपन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यह प्रतिमा गिराई। वहीं भाजपा के प्रदेश सचिव नीतीश डे ने घटना के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।
विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!