विनिवेश पर विरोध जताते हुए तृणमूल सदस्यों ने किया राज्यसभा में कार्यवाही का बहिष्कार

By भाषा | Published: July 8, 2019 03:16 PM2019-07-08T15:16:31+5:302019-07-08T15:16:31+5:30

Trinamool members protest in disinvestment, boycott proceedings in Rajya Sabha | विनिवेश पर विरोध जताते हुए तृणमूल सदस्यों ने किया राज्यसभा में कार्यवाही का बहिष्कार

विनिवेश पर विरोध जताते हुए तृणमूल सदस्यों ने किया राज्यसभा में कार्यवाही का बहिष्कार

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के विनिवेश पर विरोध जताते हुए राज्यसभा में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गए। शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों के विनिवेश का मुद्दा उठाना चाहा। सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसकी अनुमति नहीं दी।

नायडू ने कहा कि मुद्दे उठाने की एक प्रक्रिया होती है और वह किसी तरह के दबाव में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर समय बचेगा तब वह तृणमूल सदस्यों को उनका मुद्दा उठाने की अनुमति देंगे। इसके बावजूद तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने अपना मुद्दा उठाना चाहा। तब सभापति ने कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा।

इस पर तृणमूल सदस्य अपने स्थान से उठ कर आगे आ गए और नारे लगाने लगे। शून्यकाल के बाद जब प्रश्नकाल शुरू हुआ तब तृणमूल सदस्य सुखेन्दु शेखर राय ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया। लेकिन सभापति ने कहा कि सदन में अभी व्यवस्था नहीं है। सभापति ने तृणमूल सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने को कहा।

तृणमूल सदस्य अपने स्थानों पर आ गए। सुखेन्दु शेखर राय ने दूसरी बार व्यवस्था का प्रश्न उठाने की अनुमति मांगी। लेकिन सभापति ने इंकार कर दिया। इस पर तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गए। 

Web Title: Trinamool members protest in disinvestment, boycott proceedings in Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे