तृणमूल नेता ने सर्वदलीय बैठक में कहा, राज्य कोविड-19 से निपटने में कर रहे हैं केंद्र का सहयोग

By भाषा | Published: December 4, 2020 08:31 PM2020-12-04T20:31:58+5:302020-12-04T20:31:58+5:30

Trinamool leader said in all-party meeting, states are supporting Center in dealing with Kovid-19 | तृणमूल नेता ने सर्वदलीय बैठक में कहा, राज्य कोविड-19 से निपटने में कर रहे हैं केंद्र का सहयोग

तृणमूल नेता ने सर्वदलीय बैठक में कहा, राज्य कोविड-19 से निपटने में कर रहे हैं केंद्र का सहयोग

नयी दिल्ली, चार दिसंबर तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि राज्य सरकारें कोविड-19 से निपटने में और कई अन्य मामलों में केंद्र का सहयोग कर रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकारें महामारी से निपटने के कई नई उपाय लेकर सामने आ रही हैं।

देश में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए सरकार ने ऑनलाइन बैठक बुलाई थी और इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ।

बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘हम सभी कोविड-19 से लड़ रहे हैं।, राज्य सरकारें केंद्र सरकार का इस बीमारी से लड़ने और कई अन्य मामलों में सहयोग कर रही हैं।”

उन्होंने कहा, '‘पश्चिम बंगाल में महामारी से निपटने के लिए उचित प्रयास किए जा रहे हैं।’’

टीएमसी नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने महामारी से लड़ने के लिए विभिन्न उपाय किए हैं और इनमें कोविड अस्पतालों, प्लाज्मा बैंकों की स्थापना से लेकर टेली काउंसलिंग, मुफ्त एम्बुलेंस, विशेष हेल्पलाइन सेवाएं आदि शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool leader said in all-party meeting, states are supporting Center in dealing with Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे