पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या, पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 14, 2021 17:52 IST2021-08-14T17:52:52+5:302021-08-14T17:52:52+5:30

Trinamool Congress leader murdered in West Bengal, five arrested | पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या, पांच गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या, पांच गिरफ्तार

बैरकपुर(प.बंगाल), 14 अगस्त पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी।

तृणमूल कांग्रेस ने इस हत्या के पीछे राज्य में विपक्षी भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया है जबकि भगवा पार्टी ने दावा किया है कि यह हत्या राज्य में सत्तारूढ़ दल के भीतर चल रही लड़ाई का नतीजा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि खारदाह विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाली काजल सिन्हा के करीबी 33 वर्षीय रंजय कुमार श्रीवास्तव की हत्या खारदाह के ही टीटागढ़ में संध्या सिनेमा के नजदीक शनिवार को उस समय की गई जब वह कार से घर लौट रहे थे। सिन्हा की मौत भी कोविड-19 से हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने श्रीवास्तव की कार रुकवाई और उनपर बम से हमला किया और कुछ राउंड गोलियां चलाई। अधिकारी के मुताबिक श्रीवास्तव तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई में हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष थे।

उन्होंने बताया कि श्रीवास्तव को सबसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जा जाया गया और वहां से कोलकाता के प्रतिष्ठित अस्तपाल में स्थानांतरित करते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

उत्तर 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष ज्योतिप्रियो मलिक ने आरोप लगाया कि भाजपा हमले की साजिशकर्ता है क्योंकि वह ‘इलाके में सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं में भय पैदा करना चाहती है।’’

राज्य विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक और पणिहाटी से विधायक निर्मल घोष ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रीवास्तव की हत्या की है क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले वह भाजपा छोड़ राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए थे।

तृणमूल कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि श्रीवास्तव कभी भाजपा के सदस्य नहीं थे और उनकी हत्या ‘‘ वसूली को लेकर चल रही लड़ाई’ का नतीजा है। उन्होंने दावा किया कि मामले में जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे तृणमूल कांग्रेस के सदस्य और घोष के करीबी हैं।

गौरतलब है कि श्रीवास्तव ने सिन्हा को जीताने के लिए कड़ी मेहनत की थी लेकिन मतदान के बाद और नतीजे आने से पहले ही सिन्हा की कोविड-19 से मौत हो गई थी, जिसकी वजह से खारदाह सीट पर चुनाव रद्द करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress leader murdered in West Bengal, five arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे