पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले 'खफा' नेताओं से संपर्क साध रही है तृणमूल कांग्रेस

By भाषा | Published: May 28, 2019 05:04 AM2019-05-28T05:04:15+5:302019-05-28T05:04:15+5:30

Trinamool Congress is contacting leaders before the assembly elections in West Bengal | पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले 'खफा' नेताओं से संपर्क साध रही है तृणमूल कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले 'खफा' नेताओं से संपर्क साध रही है तृणमूल कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी संगठन के पुनर्गठन के मकसद से तृणमूल कांग्रेस अपने नाराज नेताओं से संपर्क साध रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ''हम ऐसा नेताओं और कार्यकर्ताओं तक पहुंच रहे हैं, जो कुछ कारणों से निष्क्रिय हो गए हैं। हम हर किसी को पार्टी में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।''

कोलकाता के महापौर और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फरहाद हकीम ने रविवार को शहर के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी से मुलाकात की, जिन्होंने सक्रिय राजनीति से विश्राम ले लिया है। उन्होंने चटर्जी से पार्टी में लौटने और संगठन की जिम्मेदारी देखने को कहा है। हालांकि चटर्जी ने इस बाबत कोई भी वादा नहीं किया है।

तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्षों ने नाराज नेताओं से मुलाकात की है और उनसे 'गलतफहमियों' को भूलाकर पार्टी में वापस आने का आग्रह किया है। इसी बीच इस तरह की खबरें मिल रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं।

Web Title: Trinamool Congress is contacting leaders before the assembly elections in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे