कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जीत के जश्न में उतरे तृणमूल कार्यकर्ता, निर्वाचन आयोग सख्त

By भाषा | Published: May 2, 2021 04:44 PM2021-05-02T16:44:43+5:302021-05-02T16:44:43+5:30

Trinamool activists, Election Commission hardened in celebration of victory by breaking the rules of Kovid | कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जीत के जश्न में उतरे तृणमूल कार्यकर्ता, निर्वाचन आयोग सख्त

कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जीत के जश्न में उतरे तृणमूल कार्यकर्ता, निर्वाचन आयोग सख्त

कोलकाता, दो मई बढ़ती कोविड-19 महामारी के बावजूद आपस में दूरी बनाकर रखने संबंधी स्वास्थ्य नियमों को धत्ता बताते हुए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों पर उतरकर जश्न मनाने, पटाखे छोड़ने और एक दूसरे को गुलाल लगाने पर निर्वाचन आयोग (ईसी) ने कार्रवाई का पूरा मन बना लिया है।

आयोग ने राज्य प्रशासन को उन सभी थानों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है जो जीत के उत्साह में लोगों को रैलियां निकालने से रोक नहीं पाए। उसने पहले ही मतगणनना पर कोई भी जुलूस या रैली निकालने पर रोक लगा दी थी।

जब तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी के ‘खेला होबे’ ध्येय गाने पर नाच-गा रहे थे तब उन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था। यहां जगह-जगह तेज आवाज में इस गाने पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनायीं।

एक चुनाव अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘‘ निर्वाचन आयोग ने संभावित जीत का जश्न मनाने के लिए लोगों के इकट्ठा होने की खबरों का गंभीर संज्ञान लिया है। उसने (बंगाल समेत) सभी पांच राज्यों के मुख्य सचिवों को हर ऐसे मामले में प्राथमिकी दर्ज करने, संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित करने और हर ऐसी घटना पर तत्काल कार्रवाई रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।’’

शहर के अलीपुर इलाके के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कई बार अनुरोध करने और चेतावनी देने के बाद भी सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि लोग हमारी नहीं सुनते हैं तो हम क्या कर सकते हैं? हमने उन्हें रोकने के लिए अवरोधक लगाये थे लेकिन लोग (हमारी) कुछ सुनना नहीं चाहते थे।’’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने संपर्क करने पर आश्वासन दिया कि निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने संबंधित थानों से स्पष्टीकरण मांगा है। यदि हम थाना प्रभारी की कोई शिथिलता पाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।’’

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करीब पौने चार बजे तक 288 सीटों के रूझान के अनुसार सत्तारूढ़ तृणमूल 202 सीटों पर बढ़त के साथ सत्ता में वापसी की ओर अग्रसर है जबकि भाजपा 82 सीटों पर आगे है। राज्य में 292 सीटों के लिए चुनाव हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool activists, Election Commission hardened in celebration of victory by breaking the rules of Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे