केदारनाथ आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

By भाषा | Published: June 17, 2021 04:30 PM2021-06-17T16:30:41+5:302021-06-17T16:30:41+5:30

Tribute to those killed in Kedarnath disaster | केदारनाथ आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

केदारनाथ आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

केदारनाथ, 17 जून उत्तराखंड के चार धामों में शामिल केदारनाथ में आठ वर्ष पहले आई भीषण आपदा में मारे गए तीर्थयात्रियों को बृहस्पतिवार को यहां श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि 2013 में आई आपदा में असमय जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की स्मृति में श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड के अधिकारियों, तीर्थ पुरोहितों और पुलिस प्रशासन ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कुछ पल का मौन रखा।

2013 में 16 जून की रात एवं 17 जून की सुबह केदारनाथ धाम में अतिवृष्टि के बाद आई प्रलयंकारी बाढ़ से व्यापक जन हानि हुई तथा हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री, स्थानीय लोग और कारोबारी मारे गये।

गौड़ ने कहा कि इस मौके पर भगवान केदारनाथ से प्रार्थना की गयी कि ऐसी त्रासदी दोबारा न आये और सभी लोग सुखी रहें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribute to those killed in Kedarnath disaster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे