आदिवासी छात्रों को मिलेंगे निफ्ट के डिजाइन किये हुए खादी के स्कूली परिधान

By भाषा | Published: January 19, 2021 08:20 PM2021-01-19T20:20:34+5:302021-01-19T20:20:34+5:30

Tribal students will get NIFT designed Khadi school dress | आदिवासी छात्रों को मिलेंगे निफ्ट के डिजाइन किये हुए खादी के स्कूली परिधान

आदिवासी छात्रों को मिलेंगे निफ्ट के डिजाइन किये हुए खादी के स्कूली परिधान

नयी दिल्ली, 19 जनवरी सरकार संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय छात्रावासों में अध्ययन कर रहे आदिवासी छात्रों को खादी के विशेष परिधान मिलेंगे जिन्हें यहां नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने तैयार किया है। आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुंडा ने बताया कि मंत्रालय इस उद्देश्य से 2020-21 में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के पास से 14.7 करोड़ रुपये कीमत का छह लाख मीटर खादी का कपड़ा खरीदेगा।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में केवीआईसी के साथ करार किया गया है।

इस समय 23 राज्यों में स्थित ऐसे स्कूलों में करीब 73,000 आदिवासी छात्र पढ़ रहे हैं।

मुंडा ने कहा, ‘‘इन स्कूलों में अब तक छात्रों के लिए कोई विशेष परिधान नहीं था। निफ्ट, नयी दिल्ली ने परिधान तैयार किया है जिसमें एक विशेष लोगो और अलग तरह के रंगों का सामंजस्य है। इसके लिए केवीआईसी से सबसे अच्छा खादी का कपड़ा मंगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribal students will get NIFT designed Khadi school dress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे