होस्टल में आदिवासी लड़कियों के गर्भवती होने को लेकर ओडिशा विधानसभा में हंगामा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 3, 2019 07:56 AM2019-07-03T07:56:03+5:302019-07-03T07:56:03+5:30

भाजपा सदस्य बिष्णु चरण सेठी ने भी घटना पर चिंता व्यक्त की और मुख्यमंत्री से एक बयान की मांग की. सेठी ने कहा, ''मामले को दबाने के लिए पीडि़तों के माता-पिता को धमकाया जा रहा है.

tribal girls get pregnant in hostel, Commotion in Odisha assembly | होस्टल में आदिवासी लड़कियों के गर्भवती होने को लेकर ओडिशा विधानसभा में हंगामा

होस्टल में आदिवासी लड़कियों के गर्भवती होने को लेकर ओडिशा विधानसभा में हंगामा

भुवनेश्वर में राज्य सरकार के हॉस्टल में चार आदिवासी लड़कियों के कथित तौर पर गर्भवती होने को लेकर मंगलवार को ओडिशा विधानसभा में हंगामा हुआ. विपक्षी कांग्रेस और भाजपा सरकार से बयान की मांग कर रहे थे. विपक्ष ने आरोप लगाया कि आदिवासी लड़कियों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे होस्टल सुरक्षित नहीं हैं और होस्टलों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंघ मिश्रा ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया. उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा. मिश्रा ने कहा, ''ऐसा संदेह है कि मामले को दबाने की कोशिश की गई, क्योंकि राज्य सरकार के हॉस्टल के अधिकारियों ने लड़कियों को उनके घर भेज दिया है. प्रारंभिक चिकित्सा रिपोर्टों में कहा गया था कि चार लड़कियां गर्भवती पाई गईं, बाद में उनमें से तीन की रिपोर्ट नकारात्मक आई.

निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए.'' कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर यह घटना दिल्ली या मुंबई में हुई होती तो देशभर में प्रदर्शन होते. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस घटना को गंभीरता से लेने और इसमें संलिप्त लोगों को सजा देने के लिए कहा. मिश्रा ने पूछा, ''क्या नवीन के नेतृत्व वाली बीजद सरकार का यही 'मा कू सम्मान' (महिलाओं का सम्मान) है?''

भाजपा सदस्य बिष्णु चरण सेठी ने भी घटना पर चिंता व्यक्त की और मुख्यमंत्री से एक बयान की मांग की. सेठी ने कहा, ''मामले को दबाने के लिए पीडि़तों के माता-पिता को धमकाया जा रहा है.'' कांग्रेस सदस्य सदन के आसन के समीप चले गए और अध्यक्ष एस. एन. पात्रा से मुख्यमंत्री को बयान देने का आदेश देने का अनुरोध किया. पटनायक राज्य के गृह मंत्री भी हैं.

Web Title: tribal girls get pregnant in hostel, Commotion in Odisha assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Odishaओड़िसा