मध्यप्रदेश में ई-प्राथमिकी सेवा का परीक्षण शुरू किया गया

By भाषा | Updated: August 12, 2021 23:36 IST2021-08-12T23:36:22+5:302021-08-12T23:36:22+5:30

Trial of e-primary service started in Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश में ई-प्राथमिकी सेवा का परीक्षण शुरू किया गया

मध्यप्रदेश में ई-प्राथमिकी सेवा का परीक्षण शुरू किया गया

भोपाल, 12 अगस्त मध्य प्रदेश पुलिस ने बृहस्पतिवार को ई-प्राथमिकी सेवा का परीक्षण शुरू किया। इससे नागरिक बिना थाने जाए प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे।

राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर ने बताया कि मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश पुलिस की ई- प्राथमिकी सेवा का परीक्षण आज एससीआरबी पुलिस मुख्यालय से शुरू किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘इस परीक्षण के दौरान कोई भी पीड़ित वाहन चोरी (15लाख रुपये मूल्य तक) तथा सामान्य चोरी (एक लाख रुपये मूल्य) की रिपोर्ट मध्य प्रदेश पुलिस की वेबसाइट, सिटीजन पोर्टल तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी आईडी से लॉगिन करके करा सकता है।’’

शेखर ने बताया, “ ई- प्राथमिकी के लिए आरोपी अज्ञात होना चाहिए तथा घटना में बल प्रयोग नहीं होना चाहिए। इससे नागरिक बिना थाने जाए प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे। इस संबंध में सभी थानों को आवश्यक निर्देश दे दिए गये हैं।”

उन्होंने कहा कि यह सुविधा चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी और समय सीमा में प्रकरण का निराकरण किया जा सकेगा।

अधिकारी ने बताया कि इससे वाहन चोरी के मामलो में बीमा राशि प्राप्त करने में लगने वाले समय में कमी आएगी और ई- प्राथमिकी द्वारा दर्ज प्रकरण में की गई कार्रवाई से नागरिक भी अवगत रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trial of e-primary service started in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे