दिल्ली में अगले दो सप्ताह में संक्रमण पुष्टि की दर घटनी चाहिए :जैन

By भाषा | Published: December 1, 2020 05:20 PM2020-12-01T17:20:44+5:302020-12-01T17:20:44+5:30

Transition confirmation rate should come down in Delhi in next two weeks: Jain | दिल्ली में अगले दो सप्ताह में संक्रमण पुष्टि की दर घटनी चाहिए :जैन

दिल्ली में अगले दो सप्ताह में संक्रमण पुष्टि की दर घटनी चाहिए :जैन

नयी दिल्ली, एक दिसंबर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि दर में नवंबर की शुरुआत की तुलना में करीब 55 प्रतिशत कमी आयी है और अगले दो सप्ताह में इसके और कम होने की संभावना है।

जैन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि लोगों के नमूने जांच के लिए ले रहीं प्रयोगशालाएं पूरी क्षमताओं के साथ काम कर रही हैं। इसलिए परीक्षण के नतीजों में थोड़ी देरी हो रही है और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ इस विषय को उठाया जा रहा है।

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 3,726 नये मामले सामने आये जो 15 दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं, वहीं एक दिन में संक्रमण से मौत के मामले एक बार फिर सौ की संख्या पार कर 108 पर पहुंच गए।

जैन ने कहा, ‘‘सोमवार को संक्रमण की पुष्टि दर 7.35 प्रतिशत रही। सात नवंबर को यह 15.26 प्रतिशत थी। तब से इसमें करीब 55 प्रतिशत कमी आई है। आने वाले एक दो सप्ताह में यह और कम होनी चाहिए और काबू में आ जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Transition confirmation rate should come down in Delhi in next two weeks: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे