मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी का मेघालय उच्च न्यायालय स्थानांतरण

By भाषा | Updated: November 15, 2021 22:52 IST2021-11-15T22:52:59+5:302021-11-15T22:52:59+5:30

Transfer of Madras High Court Chief Justice Sanjeev Banerjee to Meghalaya High Court | मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी का मेघालय उच्च न्यायालय स्थानांतरण

मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी का मेघालय उच्च न्यायालय स्थानांतरण

नयी दिल्ली, 15 नवंबर मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव बनर्जी को सोमवार को मेघालय उच्च न्यायालय के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया।

कानून मंत्रालय में न्याय विभाग ने न्यायमूर्ति बनर्जी के स्थानांतरण को लेकर ट्वीट किया है। न्याय विभाग ने अधिसूचना का संदर्भ देते हुए कहा है, ‘‘भारत के संविधान के तहत प्रदत्त शक्ति का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति ने प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) से परामर्श के बाद मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव बनर्जी को मेघालय उच्च न्यायाधीश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया है।’’

इस महीने की शुरुआत में उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति बनर्जी को मेघालय उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी। वरिष्ठ न्यायाधीश के स्थानांतरण को लेकर विवाद भी हुआ और पक्ष-विपक्ष में आवाजें उठी थी।

चेन्नई में वकीलों के दो प्रमुख संगठन मद्रास हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन (एमएचएए) और मद्रास बार एसोसिएशन ने प्रस्ताव पारित कर मुख्य न्यायाधीश को स्थानांतरित करने की कॉलेजियम की सिफारिश का विरोध किया था। स्थानांतरण के समर्थन में भी आवाजें उठीं।

न्यायमूर्ति रंजीत वी मोरे तीन नवंबर को मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे और न्यायमूर्ति एच एस थांगख्यू को चार नवंबर से मेघालय उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Transfer of Madras High Court Chief Justice Sanjeev Banerjee to Meghalaya High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे