ठळक मुद्देसेना ने ऐतिहासिक पहल करते हुए पिछले साल महिलाओं को सेना पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी। लगभग दो साल पहले तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि महिलाओं को सेना में जवानों के तौर पर भर्ती किया जाएगा।
सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने शनिवार को कहा कि सेना पुलिस में शामिल करने के लिए 100 महिलाओं के पहले समूह का प्रशिक्षण छह जनवरी से शुरू हो गया है।
सेना ने ऐतिहासिक पहल करते हुए पिछले साल महिलाओं को सेना पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इससे लगभग दो साल पहले तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि महिलाओं को सेना में जवानों के तौर पर भर्ती किया जाएगा।
सेना दिवस से पहले यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जनरल नरवणे से पूछा गया कि महिलाओं को 'कॉम्बैट रोल' (युद्धक भूमिका) कब दिया जाएगा, तो उन्होंने इसका सीधा जवाब न देते हुए कहा कि सेना पुलिस में शामिल की जाने वाली 100 महिलाओं के पहले समूह का प्रशिक्षण छह जनवरी से शुरू हो चुका है।