ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा को पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया, ये है मामला, यहां पढ़ें
By आकाश चौरसिया | Updated: July 18, 2024 11:14 IST2024-07-18T10:55:36+5:302024-07-18T11:14:52+5:30
ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को जमीन विवाद मामले में पुणे ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। असल में पुलिस बीते कई दिनों से पूजा के परिजन की तालाश में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए थी।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
नई दिल्ली: ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मां को सामने आए वीडियो के आधार पर पुणे ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने रायगढ़ के पास महाड से पुलिस ने उठाया, जहां वो एक होटल में ठहरी हुई थीं। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की 3 टीमें मनोरमा को पुणे लेकर आ रही हैं। हालांकि, यह मामला पूजा खेडकर के रवैया से शुरू होता है, जब उन्होंने निजी कार में महाराष्ट्र सरकार का टैग लिखवाकर वीडियो बनाया और इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फिर पूजा सवाल के घेरे में आ गई और अब पुलिस अपना शिकंजा कसती जा रही है।
विवादों से घिरीं प्रोबेशनरी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ भूमि विवाद में मामला दर्ज किया गया है। पुणे पुलिस उनकी तालाश लगातार कर रही थी, जिसके लिए सर्च ऑपरेशन भी जोरों से चल रहा था।
गौरतलब है कि ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक जमीन विवाद को लेकर मनोरमा हाथ में बंदूक लेकर कुछ लोगों को धमका रही थीं। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर समेत 7 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दी थी।
पूजा की मां मनोरमा खेडकर के बाद अब पिती दिलीप के खिलाफ भी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को सबूत मिल गए हैं कि उन्होंने सेवा के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। एंटी करप्शन ब्यूरो के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, यह बात ब्यूरो को पुख्ता रूप से पता चल चुकी है कि महाराष्ट्र सरकार के साथ काम करते हुए उन्होंने आय से अधिक संपत्ति बनाई। बताते चले कि साल 2020 में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर पद से पूजा के पिता रिटायर हुए थे।
ट्रेनी आईएएस अधिकारी की मां मनोरमा खेडकर को पुलिस बीते कई दिनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था और वह जांच में भी पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रही थी। पुलिस बानेर स्थित उनके बंगले पर भी गई और वीडियो रिकॉर्ड किया, लेकिन जांच के दौरान उन्हें कोई नहीं मिल। पुलिस की रिपोर्ट में सामने आया है कि पूजी की मां मनोरमा और पिता दिलीप जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए पुणे पुलिस ने जांच तेज कर दी थी।