सम्बलपुर (ओडिशा), 20 नवंबर आईआईएम सम्बलपुर बिजनेस कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि कपिल माहेश्वरी ने शनिवार को कहा कि ज्यादातर पारंपरिक कंपनियां अब ‘नेट जीरो’ रणनीति अपना रही हैं ताकि जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटा जा सके।
‘नेट-जीरो’ का अर्थ है ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन का संतुलन बनाए रखना, इसमें कंपनी जिस मात्रा में ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन करती है, उनकी ही मात्रा में गैस को वातावरण से हटाती भी है।
आईआईएम सम्बलपुर द्वारा आयोजित वार्षिक बिजनेस कॉन्क्लेव ‘मर्मज्ञ 6.0’ में माहेश्वरी ने कहा कि ‘‘भविष्य में लाभ अर्जित करना और साथ ही पर्यावरण का ख्याल रखना ही भविष्य का रास्ता है।’’
कपिल माहेश्वरी रिलायंस इंडस्ट्रीज में नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम विकास विभाग के प्रेसिडेंट हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।