सीलिंग मामला: आज दिल्‍ली रहेगी बंद, रामलीला मैदान में व्‍यापारियों का होगा विरोध प्रदर्शन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 28, 2018 08:56 AM2018-03-28T08:56:51+5:302018-03-28T11:44:41+5:30

आज पूरे दिल्ली को इसके विरोध में बंद किया गया है। इसके अलावा रामलीला मैदान में व्यापारियों की महारैली का भी आयोजन किया गया है।

traders hold protest delhi against sealing mcd | सीलिंग मामला: आज दिल्‍ली रहेगी बंद, रामलीला मैदान में व्‍यापारियों का होगा विरोध प्रदर्शन

सीलिंग मामला: आज दिल्‍ली रहेगी बंद, रामलीला मैदान में व्‍यापारियों का होगा विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली (28 मार्च): दिल्ली में सीलिंग का मामला है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में आज (बुधवार को) सीलिंग के विरोध में दिल्ली व्यापार बंद का आह्वान किया गया है। आज पूरे दिल्ली को इसके विरोध में बंद किया गया है। इसके अलावा रामलीला मैदान में व्यापारियों की महारैली का भी आयोजन किया गया है।

 इन बंद को कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) तथा व्यापारी एवं वर्कर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान ने बुलाया है। करीब 2500 से अधिक दिल्ली के बजारों में आज दुकाने नहीं खुलेंगी। इतना ही नहीं इस विरोध के तहत व्‍यापारी जगह-जगह रैलियां निकालेंगे और धरने-प्रदर्शन भी करेंगे। 

दिल्ली: सीलिंग मुद्दे पर मीनाक्षी लेखी का बयान, कहा- तदर्थ नीतियों के कारण हुई सीलिंग

दिल्ली के रामलीला मैदान में सभी स्थानीय प्रदर्शनों के बाद  सीलिंग के खिलाफ अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। ये व्यापारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले भी दिल्ली में व्यापारी सीलिंग के खिलाफ बंद बुला चुके हैं।

खबर के मुताबिक 23 मार्च को भी बाजार बंद रखे गए और कई स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन किया गया था। इस पूरे मामले पर व्यापारियों ने कहा कि इस बात की जांच की जाए कि क्यों व्यापारियों को उनके अधिकार से वंचित रखते हुए सीलिंग की जा रही है।

वहीं, कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने हाल ही में कहा है कि सीलिंग के विरोध में बुधवार को व्यापारियों के बच्चे स्कूल-कॉलेज भी नहीं जाएंगे। हमारा उद्देश्य सरकार को यह संदेश देना है कि यदि एक दुकान सील होती है तो इससे 20 घरों का चूल्हा प्रभावित होता है।

CM केजरीवाल ने पीएम मोदी व राहुल गांधी को लिखा खत, कहा-सीलिंग पर संसद में लाएं बिल

 सरकार पर जुंबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार 1500 अनाधिकृत कालोनियों को एक झटके में नियमित कर सकती है तो फिर दिल्ली की दुकानों को सीलिंग से बचाने के लिए ‘‘सीलिंग स्थगन अथवा सीलिंग से माफी योजना’’ क्यों नहीं ला सकती है।

Web Title: traders hold protest delhi against sealing mcd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे